शायरी जो जिंदगी बदल दे

शायरी जो जिंदगी बदल दे

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो

Shayari #1

Shayari #1

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है, उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।

Shayari #2

लिखना था कि खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम, मगर कमबख्त... आंसू हैं कि कलम से पहले ही चल दिए।

Shayari #3

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो, दिल मेरा था और धड़क रहा था वो। प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है, आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।

Shayari #4

अब जानेमन तू तो नहीं, शिकवा -ए-गम किससे कहें या चुप हें या रो पड़ें, किस्सा-ए-गम किससे कहें।

Shayari #5

Shayari #5

जो दिल के करीब थे , वो जबसे दुश्मन हो गए जमाने में हुए चर्चे , हम मशहूर हो गए

Shayari #6

"मेहनत के रंग से तू नई तस्वीर बना  अपने गलती से सीख और कुछ अलग बना।"

Shayari #8

"मेहनत का ऐसा रंग चढ़ा अपने ऊपर की,  लाख मुसीबतो में भी फीका ना हो।"

Shayari #9

Shayari #9