Good Morning Images and Thoughts in Hindi With Images.

कमाई की कोई निश्चित परिभाषा नहीं होती है
अनुभव , रिश्ते , मान सम्मान और अच्छे मित्र
सभी कमाई का रूप होते है

खुद को खुश रखे वो
भी एक जिम्मेदारी है

तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है

अपनी मेहनत पर गुमान करोगे
तो निश्चित ही एक दिन मंज़िल मिलेगी

कोई भी इंसान जनम से नहीं
अपने कर्मो से महान बनता है

जब तक जीना है
तब तक सीखना है
अनुभव ही जीवन का
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है

दोस्त, किताब , रास्ता और सोच सही हो तो
जीवन बेहतरीन बन जाता है

आजाद रहिये विचारो से
लेकिन बंधे रहिये संस्कारो से
Read More Shayari and Puzzles Here

मरहम जैसे होते है कुछ लोग
शब्द बोलते ही हर दर्द गायब हो जाता है
सुप्रभात

ज़िन्दगी आपकी है
इससे इतनी सस्ती मत बना लेना की
दो कौड़ी के लोग भी खेल कर चले जाये
For Current Affairs Update Click Here

ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाइयो से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयो से

न तेरी शान काम होती
न रुतबा घटा होता
जो गुस्से से कहा
वही हस के कहा होता

जहा कोशिशों का कद बड़ा होता है
वहा नसीबो को भी झुकना पढता है

जो चीज़ आपको चैलेंज करती है
वही चीज़ आपको चेंज करती है

मुस्कुराओ क्या गम है
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है
ज़िन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है

गुलाब खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में
हस्सी चमकती रहे आपकी निगाह में
ख़ुशी की लहर मिले हर कदम पर आपको
देता है यह दिल दुआ बार-बार आपको

अच्छा बनने के लिए कभी,
किसीको बुरे वक़्त का इंतज़ार मत करो !!

कोयल ने खूबसूरत एक नगमा सुनाया,
फिर हमारे लबो पर यह पैमान आया,
बहारो की महफ़िल में परिंदो का ढेरा,
मुबारक हो आपको यह खूबसूरत सवेरा

न समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम
कसम तुम्हारी तुम्हे इतनी मोहबत करते है

ज़िन्दगी तुम्हे वो सब नहीं देगी जो तुम चाहते हो
ज़िन्दगी तुम्हे वो देगी जिसके तुम काबिल हो

हवाएं अगर मौसम का रुक्त बदल सकती है,
तोह दुआए भी मुसीबत के पल बदल सकती है

जंग हो या जीवन दोनों में,
कभी न हार मानने वाला ही शूरवीर कहलाता है

आपका संघर्ष जितना बड़ा होता है,
आपकी सफलता भी उतनी बड़ी होगी

जब तक हार की परवाह करोगे
जीत भी नसीब नहीं होगी

न किसी के अभाव में जियो
न किसी के प्रभाव में जियो
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने मस्त
स्वाभाव में जियो

विकल्प मिलेंगे बहुत
मार्ग भटकाने के लिए
संकल्प एक ही काफी है
मंज़िल तक जाने के लिए

सहना वाला ही जनता है की वो किस दर्द से गुज़र रहा है
दुनिया तोह सिर्फ उसकी झूठी हस्सी देखती है

ज़िन्दगी एक आईने की तरह है
य तभी मुस्कुराएगी जब
आप मुस्कुरायेंगे

दिल साफ़ रखो
हिसाब कमाई का नहीं
कर्मो का होगा |

जैसे रात आती है सितारे लेकर और
नींद आती है सपने लेकर,
करते है दुआए हम की आपकी हर सुबह आये
बहुत सारी खुशिया लेकर

पहुंच कर दिखाएंगे हम वहा तक,
कोई पहुंच नहीं पाया है जहा तक

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा
सूरज की किरणे हवाओ का बसेरा
और मुस्कुराता हुआ आपका यह चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा |

सामने हो मंज़िल तोह रास्ता न मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना न तोडना
कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे चुनने के लिए कभी ज़मीन न छोड़ना |

जब भाग्य साथ नहीं दे तो समज लेना ,
मेहनत साथ देगी

संघर्ष में आदमी अकेला होता है
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है

आज तेरे लिए वक़्त का इशारा है,
देखता यह जहा सारा है
फिर भी तुझे रास्तो की तलाश है
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है

हर कोई देता है ज़िन्दगी को इलज़ाम
कोई क्यों नहीं करता ज़िन्दगी सलाम
सुप्रभात

उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज
खुशियों के विशाल फलो से बेहतर और शक्तिशाली है

पैरो की एड़ियों ऊँची करने से
कद नहीं बढ़ता शीश झुकाने से
कद बढ़ता है

सही समय पर सही पल का आनंद ले
क्युकी वो पल फिर नहीं आएगा

मंजर धुंधला हो सकता है , मंज़िल नहीं
दौरा बुरा हो सकता है , ज़िन्दगी नहीं

जो गुजर गया उससे पीछे मुड़कर कभी मत देखो
वरना जो आगे मिलने वाला है उससे भी खो दोगे