Gauri Khan designs Karan Johar’s bachelor pad: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और जानी-मानी इंटीरियर डिजायनर गौरी खान ने हाल ही में फिल्म मेकर करण जौहर के बैचलर पैड को नया लुक दिया है। जिसका खुलासा करण जौहर ने इस पोस्ट के जरिए किया।

Gauri Khan designs Karan Johar’s bachelor pad: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) और जानी-मानी इंटीरियर डिजायनर गौरी खान ने फैमिली फ्रेंड और फिल्ममेकर करण जौहर के बैचलर पैड को नया लुक दिया है। जिसकी झलक फिल्ममेकर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर दिखाई। इसके साथ ही फिल्ममेकर ने गौरी खान के डिजायन किए घर के बारे में बात कर अपनी खुशी बयां की है। फिल्ममेकर करण जौहर ने बताया कि उनकी दोस्त गौरी खान ने उनके बैचलर पैड को एकदम नया लुक दिया है।
अपने घर के लुक के बारे में बात करते हुए फिल्ममेकर ने कहा, ‘मैं जरूर आपको भी राय देना चाहूंगा कि अगर आपका कोई दोस्त है जो इंटीरियर एक्सपर्ट है। उनसे ही अपना घर डिजायन करवाएं। गौरी ने इस घर को इतना प्यार दिया है कि जो घर के हर कोने में दिखता है।’ करण जौहर के घर को गौरी खान के डिजाइन का टच मिलने से फिल्ममेकर काफी खुश हैं। जबकि, खुद गौरी खान ने भी अपनी खुशी बयां करते हुए कहा, ‘करण का अप्रूवल मिलना बहुत खास है। ये बिल्कुल ऐसा है जैसा एक्जाम में किसी को ए-प्लस मिला हो।’ फिल्ममेकर करण जौहर और गौरी खान ने ये बातें मैगजीन एडी से बात करते हुए कहीं। यहां देखें करण जौहर का इंस्टाग्राम पोस्ट।