Bigg Boss 17 : Ankita Lokhande ने Abhishek Kumar को दिखाई Middle Finger, “मैंने ये किया होता तो अभी घर के बहार होता”

bigg boss 17 ankita and abhishek fight

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में हुई Ankita Lokhande और Abhishek के बीच भयंकर लड़ाई। जब Munawar Ankita और Abhishek के बीच किचन Duties की बातें हो रही थी , तब मुनावर ने कहा “मुझे किचन प्लेटफार्म को साफ़ करने के लिए एक जन की और जरूरत है। ” उसी वक़्त अंकिता ने कहा की “मैंने हमेशा किचन अकेले साफ़ किया है तब मेरी किसीने मदत नहीं की” , इसपर अभिषेक आग बबूला हो गए, और उन्होंने अंकिता से कहा “की आपने कभी किचन प्लेटफार्म की सफाई नहीं की है”।

उन्होंने कहा की मैंने आपको सिर्फ रोटियां बेलते हुए ही देखा है , उसके अलावा और कोई काम करते हुए नहीं देखा।

इसपर अंकिता भड़क गयी और कहा, “अगर अभिषेक आपको कुछ पता न हो तो बीच में न बोले“। इतने में अभिषेक ने कहा की, “जहा आपकी गलती पकड़ी जाती है वह आपका ड्रामा स्टार्ट हो जाता है“। जब अभिषेक ने इस बात में विक्की से पूछा तो इसपर अंकिता भड़क गयी। और अंकिता ने जोश में कह दिया की “इसकी टोन देख , है कौन ये , कौन है ये ? हमेशा चढ़ जाता है पागल, आंग पे आता है“।

अभिषेक बात ख़तम करने की कोशिश करता है लेकिन अंकिता मानने को तैयार नहीं होती बल्कि और कहती है की “चल भोक मत, निकल यहाँ से“। जिसके बाद अभिषेक कहता है अंकिता जी सिर्फ रोटी नहीं बनाएंगी उसके साथ उन्हें और भी काम दिया जाये, इसपर अंकिता और चिल्ला कर कहने लगती है, “में नहीं करने वाली , तू होता कौन है बोलने वाला , मेको इससे बात नहीं करनी है “। अभिषेक कहता है “बात न करो आपकी मर्ज़ी लेकिन काम तो करना ही पड़ेगा “।

इसके बाद अंकिता Middle Finger दिखाती है अभिषेक को, जिसके वजह से मामला और गरम हो जाता है। यह देखकर अभिषेक भड़क जाता है और चिल्लाने लगता है, “की यह अगर मैंने किया होता तो अब तक सभी घर वाले मेरे ऊपर चढ़ गए होते मुझे क्या क्या बोलने लगते लेकिन इनको कोई कुछ नहीं कह रहा है“।

यह देखकर Vicky अंकिता को समजता है लेकिन अंकिता कहती है “में यह नहीं सेह सकती , वो कबसे भोके जा रहा है सो मैंने उससे return कर दिया“। विक्की शांति से अंकिता को समझाने की कोशिश करता है लेकिन अंकिता उल्टा विक्की पे ही गुस्सा करने लगती है।

कुछ देर बाद अंकिता को उनकी गलती समझने में आती है और वो अभिषेक के पास वापस जाती है सॉरी बोलने लेकिन अभिषेक कहता है, “मुझे आपसे कोई बात नहीं करनी, और न ही कोई रिस्ता रखना है“।

For Regular Job Updates Visit Site

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.