25th March Current Affairs in Hindi

25th March Current Affairs

Q.1. हाल ही में विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया गया है ?
a. 21 मार्च
b. 22 मार्च
c. 23 मार्च
d. इनमे से कोई नहीं

Q.2 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ITU एरिया ऑफिस एंड इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया है ?
a. नई दिल्ली
b. कोलकाता
c. बेंगलुरु
d. जयपुर

Q.3 हाल ही में G20 रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग का आयोजन कहा हुआ है ?
a. छत्तीसगढ़
b. ओडिशा
c. असम
d. इनमे से कोई नहीं

Q.4 हाल ही में किसने नई दिल्ली में वैदिक विरासत पोर्टल का उद्घाटन किया है ?
a. पीयूष गोयल
b. अमित शाह
c. नरेंद्र मोदी
d. इनमें से कोई नहीं

Q.5 हाल ही में सरबजोत सिंह ने आईएसएसएफ विश्वकप में पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है?
a. स्वर्ण
b. रजत
c. कांस्य
d. इनमें से कोई नहीं

Q.6 हाल ही में एलिवेट एक्सपो का 26वां संस्करण कहा आयोजित किया गया है?
a. दुबई
b. पेरिस
c. रोम
d. इनमें से कोई नहीं

Q.7 हाल ही में किसने ‘कॉल बिफोर यू डिग’ ऐप लॉन्च किया है?
a. अश्विनी वैष्णव
b. नितिन गडकरी
c. नरेंद्र मोदी
d. इनमें से कोई नहीं

Q.8 हाल ही में कहा आरबीआई का डाटा सेंटर और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जाएगा?
a. भुवनेश्वर
b. बेंगलुरु
c. पुणे
d. इनमें से कोई नहीं

Q.9 हाल ही में घोडो का त्यौहार “घोड़ा यात्रा” कहा मनाया गया है?
a. मालदीव
b. नेपाल
c. म्यांमार
d. इनमें से कोई नहीं

Q.10 हाल ही में सरकार ने कहा “स्टेचू ऑफ़ नॉलेज” की स्थापना को मंजुरी दी है?
a. लातूर
b. इंदौर
c. मुंबई
d. इनमें से कोई नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.